जबलपुर। माढ़ोताल के शारदा नगर में रहने वाले दो दोस्तों के बीच जरा सी बात पर दुश्मनी हो गई। बात थी शराब पीने की। शराब पीने से एक दोस्त ने मना कर दिया, जो दूसरे को बर्दाश्त नहीं हुई। उसने शाम को मौका मिलते ही दोस्त के गले में कैंची घुसैड़ दी और भाग गया।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मारपीट में घायल को उपचार हेतु स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना मिली थी। पुलिस को शारदा नगर निवासी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दिन में मोहित गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता मिला। वह उससे शराब पीने के लिये कहने लगा। उसने मना कर दिया था। मौके पर मोहित उससे विवाद करने लगा तो वह अपने घर चला गया था। शाम लगभग 6-30 बजे वह अपने साथी पंकज गुप्ता तथा नितिन पटैल के साथ खडे होकर बातचीत कर रहा था। तभी पप्पू उर्फ मोहित गुप्ता आया। दोपहर में हुये विवाद को लेकर उसे जान से मारने की नियत से कैंची से हमलाकर उसके दाहिने गाल, कान के नीचे गले में प्राणघातक चोटें पहुुचा दी और भाग गया।
