बालाघाट, शहडोल के बाद सीधी में भी SIR में लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत, तीन दिन में दूसरी बार आया अटैक..!

 

                       सीधी। एमपी के बालाघाट में अनिता नागेश्वर, शहडोल के सोहागपुर में प्राथमिक शिक्षक मनीराम नापित की मौत के बाद सीधी के रामपुर नैकिन में एसआईआर के काम में लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा मिश्रा की आज दोपहर निर्वाचन मौत हो गई। तीन दिन पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी।

                              खबर है कि वीणा मिश्रा उम्र 55 वर्ष एसआईआर का काम कर रही थीं, इस दौरान सीने में तेज दर्द उठा और वह बीएलओ व आरआई के सामने जमीन पर गिरकर बेहोश हो गईं। मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने परिजनों को बुलाया। परिवार उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों ने आराम या अवकाश की बजाय कार्य पूरा करने का दबाव बनाया। इस दबाव में उन्हें फिर कार्यस्थल ले जाया गया, जहां उनकी हालत और बिगड़ गई। वीणा मिश्रा की मौत के बाद बेटे नीरज मिश्रा ने अधिकारियों पर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मां को सीधी जिले के रामपुर नैकिन में पदस्थ थी। उन्हें तीन दिन पहले भी हार्ट अटैक आया था। इसके बाद भी काम से छुट्टी नहीं मिली। दूसरी बार आज हार्ट अटैक आया। जहां इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post