तनिष्क ने दिखाई प्रतिभा, अब शहर दिखाए प्यार और सपोर्ट ...देखें वीडियो




इंडियन आइडल के गैला राउंड में पहुंचा जबलपुर का बेटा, देश भर के प्रतिभागियों से कड़ी टक्कर

जबलपुर। सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के थिएटर राउंड में जबलपुर का बेटा तनिष्क शुक्ला अपनी गायन प्रतिभा की दम पर पहुंच गया है,लेकिन अब उसे शहर से ढेर सारा प्यार और सपोर्ट चाहिए ताकि उसकी मेहनत बेकार न जाए और वो इस प्रतियोगिता मंे टॉप तक पहंुच सके। उल्लेखनीय है कि थिएटर राउंड में अपनी शानदार पेशकश की बदौलत तनिष्क ने प्लेटिनम माइक पा लिया है। अब वे गैला राउंड मंे हैं और इसी राउंड में सबसे कड़ा मुकाबला होगा। तनिष्क को जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश का अच्छा आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और सोनी टेलीविजन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल अकाउंट पर उनके  गीत ...तुम इस तरह से मेरी जिंदगी... में एक करोड़ दस लाख से अधिक व्यूज और तीन लाख  से अधिक लाइक तथा दूसरे गीत ...तुम जो मिल गए हो... पर 26 लाख व्यूज के साथ वे सभी अन्य प्रतिभागियों से आगे चल रहे हैं।  

-तनिष्क कल दिखेंगे पर्दे पर

तनिष्क  शनिवार-रविवार को वे पुनः रात आठ बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रीमियर राउंड में एक नये गीत के साथ प्रस्तुत होंगे। तनिष्क की ओर से अपील की गयी है कि सोनी टेलीविजन एंटरटेनमेंट नाम के सोनी चैनल के फेसबुक अकाउंट और  सोनी टीवी आफिसियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें लाइक तथा शेयर कर अच्छे कमेंट दें। 

संस्थाओं ने दिया दिल से सपोर्ट

तनिष्क को सपोर्ट करने में जबलपुर की संस्थाएं लगातार आगे आ रही हैं।  महाकौशल क्रीड़ा परिषद के प्रशांत मिश्रा, सांस्कृतिक संस्था प्रसंग के विनोद नयन,  पाथेय संस्था के संयोजक राजेश पाठक प्रवीण, बाल मिलन संस्था बेलबाग़ के अविनाश कामले, ब्रजेश यादव और लकी सिंह, रवींद्र नगर सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह की ओर तनिष्क को दिल से सपोर्ट दिया गया और शहर के नागरिकांे से अपील की है कि वे अपने शहर की प्रतिभा को बड़े मंच पर स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया पर दिल खोलकर समर्थन करें। 



Post a Comment

Previous Post Next Post