आस्ट्रेलिया के सिडनी में कॉम मुकेश गालव ने वर्ल्ड कांफ्रेंस में मजदूरों की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया, दिये महत्वपूर्ण सुझाव

सिडनी/जबलपुर. हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) के राष्ट्रीय सचिव व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री, डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित इंडस्ट्री आल ग्लोबल यूनियन की वल्र्ड कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मजदूरों की वर्तमान स्थिति व उनमें सुधार पर अपना सारगर्भित उद्बोधन दुनिया भर से आये मजदूर लीडर्स के समक्ष दिया।

का. मुकेश गालव ने इस वल्र्ड कांफ्रेंस में भारत के साथ-साथ दुनिया भर में कामगारों की सुविधाओं, उनमें क्या-क्या कमियां हैं, उन्हें कैसे दूर किया जाए, इन सबके बारे में तार्किक ढंग से विचार व्यक्त किया. उनके विचार सुनकर विभिन्न देशों से आये लीडर्स भी प्रभावित हुए.

उल्लेखनीय है कि इन्डस्ट्री आल ग्लोबल यूनियन द्वारा 04 से 07 नवंबर 2025 तक सिडनी ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। आयोजित की गई है, जिसमें आज 4 नवम्बर मंगलवार को भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे का. मुकेश गालव का उद्बोधन था. इस  कान्फेन्स मे भारत के कुल 15 संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें मुकेश गालव भारत के हेड ऑफ डेलिगेशन के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post