हद दर्जे की लापरवाही ! बालकनी से सोने का नेकलेस गायब


जबलपुर।
गोराबाजार रिज रोड के विक्रमबतरा इनक्लेव के फ्लैट की बालकनी से सोने का नेकलेस गायब हो गया। गृहणी ने घर में काम करने आए दो लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

गोराबाजार पुलिस ने बताया कि गोराबाजार निवासी रीना कुमारी पाण्डेय ने लिखित शिकायत की है कि 21 नवम्बर को लगभग 12 से 1 के बीच मे अपने घर की बालकनी में अपने हाथ मे नेक्लेस लिये हुये बैठी थी। नेकलेस वहीं रखकर वह फोन पर बात करने लगी। बात करते करते वह अपने कमरे में आ गयी। कुछ देर बाद जब उसे नेकलेस याद आया तो वापस बालकनी में जाकर देखी। बालकनी के सोफे पर उसका नेक्लेस नहीं था। उस समय दो व्यक्ति, जो काम करने आते है, उनसे भी पूछा पर उन्होने मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि कोई अज्ञात उसका नेकलेस वजनी 12 ग्राम का चुरा ले गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post