पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृता उर्फ नैनू उर्फ नेहा व उसक ा साथी महेश रजक सहित अन्य दो ने सागर के ग्राम मझगुवां में रहने वाले पुष्पेंद्र घोषी से मुलाकात की। इसके बाद शादी करने के लिए पुष्पेंद्र को तैयार कर लिया। इसके बाद दोनों ने शादी की खरीददारी करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए और भाग निकले। अमृता व उसके साथी के समय पर न लौटने पर पुष्पेंद्र ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद ही पुलिस ने जांच करते हुए दोनों के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो जबलपुर में होने की जानकारी मिली। जिसपर पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंची और स्थानीय थाना की मदद से दोनों को दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने ठगी की बात कबूल करते हुए बताया कि वे गैंग बनाकर शादी के नाम पर लोगों को धोखा देते हैं। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी गैंग में एक महिला और एक पुरुष और शामिल हैं जो अब भी फरार हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ताकि पूरी गैंग को पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कई लोगों को निशाना बना चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उनसे अन्य मामलों और गैंग की गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।