सरकार के ऐलान से जागी उम्मीद, मिलेगा असली हक

 


ऊर्जा विभाग द्वारा दैनिक भत्तों के पुनरीक्षण की घोषणा से अभियंता संघ उत्साहित, किया आभार प्रेषित

जबलपुर। मप्र सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा विभिन्न दैनिक भत्तों के पुनरीक्षण की घोषणा से अभियंता वर्ग में उत्साह का माहौल है।  मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के महासचिव विकास ‘ाुक्ला ने कहा कि सरकार ने दो दशक पुरानी मंाग पर गंभीरतापूर्वक विचार करना ‘ाुरु किया है,जिससे एक बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा,जिसका वो हकदार है। संघ के अनुसार, सीएम मोहन यादव,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) नीरज मंडलोई के संयुक्त प्रयासों से ये मुम्किन हुआ है और अब कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा  का संचार होगा। 

-हर वक्त जोखिम में कार्य

अभियंता संघ के अध्यक्ष  हितेश तिवारी ने कहा कि हम लोग सदैव जोखिम भरे माहौल में काम करते हैं और रोज ही कई परेशानियां हमारे सामने आती हैं,जिनसे हम निपटते हैं। सरकार के इस ऐलान के बाद हमें ये अहसास हो रहा है कि सरकार हमारे साथ है,जो एक सरकारात्मक पहल है। 

.......................................

Post a Comment

Previous Post Next Post