होली के दिन रख दिया था पेपर,बाद में बदली तारीख

 


माशिमं ने बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित समय-सारिणी जारी की ,स्कूलों को भेजे निर्देश

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा सात फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं। पूर्व में जारी समय सारिणी के अनुसार 12वीं की परीक्षा सात फरवरी से तीन मार्च तक होनी थी। इसमें संशोधन किया गया है। 12वीं की परीक्षा अब पांच मार्च को समाप्त होगी, वहीं 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से दो मार्च तक चलेंगी। तीन मार्च को होली का त्यौहार होने के कारण अंतिम पेपर की तारीख को सशोधित किया गया है। 

-नोटिस बोर्ड पर चिपकाएं नया टाइम-टेबल

तीन मार्च को 12वीं की भूगोल, क्राप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना का पेपर रखा गया था।  माशिमं ने संशोधित समय-सारिणी को स्कूल के बाहर नोटिस बोर्ड पर विद्यार्थियों के सूचना के लिए चस्पा करने के आदेश दिए हैं। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी परीक्षा दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होनी हैं। परीक्षार्थियों को सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में 8ः30 बजे तक उनकी उपस्थिति अनिवार्य है। 8ः45 बजे के बाद किसी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 8ः50 बजे परीक्षार्थियों को उत्तर-पुस्तिका और 8ः55 बजे तक प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।

-प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से होंगी

नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके स्कूल में और स्वाध्यायी विद्यार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र पर 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच होंगी। इनकी तिथियां और समय पता करने के लिए प्राचार्य या केंद्राध्यक्ष से संपर्क करना होगा। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य के प्रश्न पत्र अब पांच मार्च को होंगे। शेष समय -सारिणी यथावत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post