गांव-घर में खुशी का माहौल, मिठाई बांटकर मनाया जा रहा जश्न
जबलपुर। नरसिंहपुर के जिस बंदरबारू गांव की दानिश अली दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विवि के छात्र संघ चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी चुनी गयी है, उस गांव के बहुत कम लोग जेएनयू के बारे में अच्छे से जानते होंगे। दानिश आइसा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधि चुनी गयी हैं। उनकी जीत की खबर से गांव बंदरबारू मेें जश्न का माहौल है और लोग मिठाईयां बांटकर जश्न मना रहे हैं। उनके पिता सैयद अली रिटायर्ड शिक्षक तथा मां चीचली कन्या शाला में प्रिसिपल हैं। उन्हें 229 वोट से जीत मिली। जबलपुर में भी उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं।
-समानता और न्याय की पक्षधर हैं दानिश
दानिश अली ने कहा कि उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को समानता और न्याय सुलभ तौर पर उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये उनकी नहीं,बल्कि हर उस छात्र की जीत है,जो समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। दानिश अली की प्रारंभिक शिक्षा गाडरवारा के क्राइस्ट चर्च कॉन्वेंट स्कूल से हुई। उन्होंने न्यू एज पब्लिक स्कूल से10 वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज से इतिहास विषय के साथ बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। दानिश हिस्टोरिकल नेरेटिव्स पर रिसर्च कर रही हैं, पढ़ाई के साथ-साथ छात्र राजनीति में सक्रिय दानिश अली ने सामाजिक मुद्दों पर खुलकर आवाज उठाई है।
-क्या है आईसा
आईसा यानी अखिल भारतीय छात्र संघ भारत का एक वामपंथी छात्र संगठन है। यह खुद को उग्रवादी छात्र आंदोलन की आवाज़ बताता है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी(लेनिनवादी) लिबरेशन से संबद्ध है। यह संघ पहले आईपीएफ से संबद्ध था।
