जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर के शहर की यातायात व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान लगता रहा है. जगह-जगह लोगों ने अतिक्रमण कर यातायात को बाधित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ आज रविवार 2 नवम्बर को जिला प्रशासन, पुलिस-नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार्रवाई शुरू की.
आज सुबह से ही नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस की टीमें शहर के रामपुर, गोरखपुर और आईएसबीटी से रानीताल तक सड़क पर कब्जा करके ठेले लगाकर यातायात को बाधित करने वालों पर अभियान चलाया. इस कार्रवाई से हड़कम्प की स्थिति बनी रही. प्रशासन ने हटाये गये अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे फिर अतिक्रमण करते पाये गये तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ काफी अधिक दंड अधिरोपित किया जायेगा. प्रशासन की इस कार्रवाई को नागरिकों और व्यापारियों दवारा अपना समर्थन दिया गया.
पूरे शहर में हो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
इस अभियान को नागरिकों, व्यापारियों ने अपना समर्थन देते हुए प्रशासन से अपील की कि वे पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त करें. साक्थ ही ऐसी भी व्यवस्था बनाया जाना चाहिए कि दोबारा अतिक्रमणकारी काबिज नहीं हो सकें.
लोगों ने अधिकारियों का जताया आभार
कार्रवाई से नागरिकों में है प्रसन्नता व्याप्त है. उन्होंने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, निगमायुक्त आर पी अहिरवार और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय की कार्ययोजना से शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का जो अभियान शुरू किया गया है, उससे शहरवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा. साथ ही शहर भी दिखाई देगा सुंदर और सुरक्षित भी नजर आयेगा.
