सोने की खदान तो हैं,पर प्रोसेसिंग युनिट न होना बड़ी कमी

 

जबलपुर से कर्नाटक भेजा जाएगा कच्चा माल, युवाओं को मिल सकता है रोजगार

जबलपुर। जबलपुर जिले के साथ ही सिंगरौली और कटनी में  सोने का भंडार मिला है। सिहोरा में 150 एकड़ में यह संपदा मौजूद है। इसके पूर्व कटनी में 16 एकड़ में और सिंगरौली में करीब 100 एकड़ में सोने-चांदी की मौजूदगी मिली हैए लेकिन इन खनिजों को निकालने के बाद रिफाइंड के लिए प्रदेश में एक भी प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है। इसिलए इन खनिजों को कर्नाटक भेजा जाएगा। खनन और उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि जब तक कटनी और जबलपुर में सोने-चांदी की प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगतीए तब तक इन खदानों का फायदा आम लोगों को नहीं होगा। न तो रोजगार बढ़ेंगे और न ही व्यापार। हालांकि खनिज विभाग का कहना है कि तीनों जिलों में सोने.चांदी की उपलब्धता को देखते हुए यहां प्रोसेसिंग यूनिट लगाना ही होगा। इन खदानों को लीज पर लेने वाली कंपनी प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगी।

-सबके लिए फायदेमंद

जबलपुर के खनिज विभाग के प्रभारी डॉ रत्नेश दीक्षित के मुताबिक खदानों में मौजूद चट्टानों को तोड़कर उसमें से न सिर्फ सोनाए बल्कि चांदीए कापरए जिंक और लेट भी अलग.अलग किया जाएगा। इसके लिए प्रोसेसिंग यूनिट होना अनिवार्य है। प्रोसेसिंग यूनिट में धातुओं को शुद्ध करने के लिए रासायनिक और भौतिक प्रक्रिया होती है। अशुद्ध सोने या चांदी को अलग करके उच्च ताप में शुद्ध धातु निकाली जाती है। सोने या चांदी के कणों को पारे में घोला जाता है, जिससे अमलगम नामक मिश्र धातु बनती है। इस तरीके से छोटी मात्रा में धातु को केंद्रित किया जाता है। इसके बाद इसे पिघलाकर अशुद्धियों को हटाते हैं। इसके बाद इसमें सबसे पहले रासायनिक विधियों के उपयोग से सोने और चांदी की मिश्र धातु से चांदी को अलग करने के लिए नाइट्रिक एसिड का उपयोग किया जाता है। प्रोसेसिंग यूनिट लगने से युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा, व्यापारियों को शुद्ध और कम दाम में सोना.चांदी उपलब्ध हो पाएगा।

-खदानों पर एक नजर

      जबलपुर

-सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी क्षेत्र में सोने की खदान मिली है।

-यह खदान करीब 60 हेक्टेयर यानी लगभग डेढ़ सौ एकड़ में मौजूद है।

-क्षेत्रीय खनिज विभाग के भूगर्भवैज्ञानियों की खोज में यह जानकारी लगी।

-जमीन में करीब 200 मीटर की खुदाई करने के बाद ही इसका सही आंकलन होगा।

          कटनी

-स्लीमनाबाद तहसील से लगे इमलिया गांव के जमीन में सोने की खदान मौजूद है।

-इस खदान को प्रोस्पेक्ट रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को लीज पर दे दिया गया है।

-भूप्रवेश की अनुमति के बाद अब वह जल्द ही जमीन से सोने का खनन करेगी।

-कंपनी यहां से करीब 300 किलो सोना और 15 टन चांदी निकालेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post