कमजोर पड़ा मोंथा, सूरज ने दिए दर्शन, पारे में भी उछाल

 


मौसम को पूरी तरह साफ होने में लगेगा वक्त, चलता रहेगा धूप-छांव का सिलसिला

जबलपुर। पिछले चार दिनों से चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण खराब चल रहा मौसम अब धीरे-धीरे सुधरने लगा है। शनिवार को सूरज ने भी दर्शन दिए और तापमान में उछाल दर्ज किया गया।  बीते तीन दिनों से आसमान में हल्के बादल छाए रहे और बारिश का दौर भी जारी रहा। संभावना है कि अगले 48 घंटे में मौसम पूरी तरह साफ हो सकता है। शनिवार से धूप खिलने लगेगी और शाम को ठंड का एहसास होगा।

-इन हिस्सों में होगी बारिश

अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने की संभावना है। जबलपुर सहित मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या बौछारें पड़ सकती हैं। दिन में धूप और बादल के बीच तापमान बढ़ने से रात में हल्की उमस महसूस होगी। मौसम विभाग के अनुसार तीन नवंबर से बादल हट जाएंगे और मौसम की रंगत पूरी तरह बदल जाएगी। हवा की दिशा उत्तर-पूर्व हो जाएगी। दीर्घावधि पूर्वानुमान के अनुसार 5 से 13 नवंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा की संभावना नहीं है। तीन नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ जाएगा। मौसम कार्यालय के अनुसार मोंथा का अवशेष अब उत्तर-पश्चिम झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है, जो बिहार की ओर बढ़ते हुए निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर पड़ सकता है। इसी तरह पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना अवदाब भी उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़कर धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post