जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज,जबलपुर के मरीजों का इलाज कितना सुरक्षित है,इसका अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि इस हॉस्पिटल के वार्ड ब्यॉय डॉक्टरों का काम कर रहे हैं। वार्ड ब्यॉय द्वारा मेडिकल के मरीजों का वेंटीलेटर और ऑक्सीजन मास्क बदलते हुए वीडियो देखकर लोगों के होश उड़े हुए हैं। वार्ड ब्यॉय द्वारा यदि जरा सी चूक की जाती है तो मरीज की जान का जोखिम भी हो सकता है। जीवन रक्षक प्रणाली से जुड़े उपकरण केवल डॉक्टर द्वारा ही बदले या लगाए जाते हैं,लेकिन संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में अंधेरगर्दी मची हुई है। शर्मनाक ये है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस बारे में चुप्पी साधे हुए है।
