विजय नगर चौपाटी से रांझी तक हालात अव्यवस्थित,स्थानीय लोग परेशान, सड़क और यातायात व्यवस्था बदहाल
जबलपुर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई के बावजूद शहर के कई इलाकों में फिर से कब्जे फलने-फूलने लगे हैं। विजय नगर चौपाटी, बड़ा फुहारा, रांझी, धनवंतरी नगर और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क किनारे अवैध ठेले, टपरें, खोमचे और फड़ फिर से सक्रिय हो गए हैं। निगम का बुलडोजर हर सप्ताह चल रहा है, लेकिन कार्रवाई का असर स्थायी रूप से नजर नहीं आ रहा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम की टीम जैसे ही हटती है, कुछ घंटों के भीतर ही कब्जाधारी वापस लौट आते हैं। कई स्थानों पर तो पक्के टपरें और अस्थायी दुकानें तक फिर से खड़ी कर ली गई हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो रही है और यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।
- पुरानी मुश्किलें फिर शुरू
विजय नगर चौपाटी के पास कुछ दिन पहले कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटाया गया था, लेकिन अब वही स्टॉल, टेंट और ठेले फिर उसी स्थान पर जमा दिखाई दे रहे हैं। बड़े फुहारे और शिवनगर जैसे क्षेत्रों में भी फुटपाथ पूरी तरह कब्जे में हैं, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमण के चलते दुकानदारों ने अपने व्यापार को सड़क तक फैला दिया है। कचरे का ढेर, भीड़ और अवरोध के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह अवैध पार्किंग ने भी स्थिति को और खराब कर दिया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कब्जाधारक बार-बार लौट आते हैं।
-फिर से कार्रवाई करेंगे
निगम आयुक्त रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि—
शहर के सभी मुख्य मार्गों पर नियमित निरीक्षण हो रहा है। जहां कब्जा दोबारा किया जा रहा है, वहाँ फिर से कार्रवाई जारी है। यदि जरूरत पड़ी तो स्थायी समाधान के लिए विशेष दस्ता तैनात किया जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि निगम यदि अतिक्रमण रोकना चाहता है तो कार्रवाई केवल हटाने तक सीमित न रहे, बल्कि बार-बार लौटने वालों पर भारी जुर्माना और स्थायी प्रतिबंध लगाए जाएँ।
कहाँ–कहाँ फिर लौट आए कब्जे
- विजय नगर चौपाटी
- बड़ा फुहारा
- रांझी
- धनवंतरी नगर
- शिवनगर
- यादव कॉलोनी
- तिलवाराघाट रोड
- गोहलपुर क्षेत्र
आम आदमी की प्रमुख शिकायतें
- फुटपाथ पूरी तरह कब्जे में
- सड़क संकरी होकर यातायात बाधित
- अस्थायी दुकानों से गंदगी और कचरा
- अतिक्रमण हटते ही फिर लौट आने की समस्या
- रात में अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति
