कोटा। रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा शुक्रवार की देर रात आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने सुपरवाइजर पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए उसे ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक की पहचान जगदीश प्रसाद (59) के रूप में हुई है, जो रेलवे के मशीन विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। रोज़ की तरह जगदीश शुक्रवार को भी ड्यूटी पर पहुंचे थे। रात करीब 8:30 बजे उन्होंने रंगपुर रोड स्थित भदाना में अपने घर पर यह कदम उठाया।
जगदीश के कपड़े उल्टी से सने हुए थे, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने फांसी लगाई है या किसी ज़हरीले पदार्थ का सेवन किया है। घटना का पता चलते ही परिजन उन्हें रेलवे अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस और साथी कर्मचारी रेलवे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सुपरवाइजर पर प्रताडऩा का आरोप
पुलिस को जगदीश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में जगदीश ने अपने सुपरवाइजर पर लगातार प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप लगाया है और स्पष्ट रूप से अपनी आत्महत्या के लिए सुपरवाइजर को ही जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
