पहले लूटा, एफआईआर हुई तो उसे वापिस लेने घेराबंदी कर पीटा

 


हेल्थ सिटी विवाद उफान पर, प्राथमिकी दर्ज होने  के 6 घंटे बाद फिर हमला, पीड़ित बोला, पुलिस के सामने मेरी पिटाई हुई,मालिक, मैनेजर पर गम्भीर आरोप

जबलपुर। कटंगी बायपास स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के मालिक और मैनेजर पर लगाए गए मारपीट और लूट के आरोपों ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। एम्बुलेंस चालक सनी बघेल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली,लेकिन लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। प्राथमिकी के बाद सनी ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उसके अनुसार, गुरुवार रात जब वह सतना लौट रहा था तो बाइपास पर उसकी घेराबंदी कर दोबारा मारपीट की गई और बयान बदलने दबाव बनाया गया। पीड़ित का दावा है कि इस पूरी घटना के दौरान पीसीआर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने  बयान बदलने के लिए दबाव बनाया। आरोपी सुभाष चौबे ने मारपीट करते हुए पूर्व घटना को गलत साबित करने वाला वीडियो बनाया। 

-क्या है घटनाक्रम

सनी ने बताया कि बुधवार रात जब वह मरीज लेकर जबलपुर आया और लौटते समय हेल्थ सिटी के पास पहुँचा, तभी अस्पताल मैनेजर सुभाष चतुर्वेदी ने उसे रोककर धमकी दी कि मरीज लाओ, नहीं तो हर चक्कर पर कमीशन देना होगा। विरोध करने पर पहले मारपीट की गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर वह मरीज हेल्थ सिटी नहीं लाएगा तो हर एम्बुलेंस रूट पर उनसे "गुंडा टैक्स" वसूला जाएगा। शहर में पहले भी एम्बुलेंस चालकों से जबरन वसूली और मारपीट की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला पुलिस की मौन उपस्थिति के कारण और गंभीर हो गया है।

पीड़ित के आरोप

पहले दिन मारपीट, मोबाइल छीनने की कोशिश

एफआईआर होने के बाद बाइपास पर फिर घेरकर पीटा

बयान बदलने का दबाव

घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post