जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर चरगवां थाना क्षेत्र में सूने मकान में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पिटाई की, उसे खंभे से बांधा और जूते सिर पर रखवाकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ग्रामीणों से मुक्त कराया। वहीं उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। अब पुलिस घटना का वीडियो देख उन ग्रामीणों की पहचान भी कर रही है, जिन्होंने चोर को बेरहमी से पीटा है।
चरगंवा थाना के ग्राम मिरगा में रहने वाले राहुल पटेल शुक्रवार को दिन में बेटे को साथ में लेकर पत्नी का इलाज कराने जबलपुर आए थे। शाम को जब वह लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। एक व्यक्ति घर से थोड़ा दूर बाइक लेकर खड़ा हुआ है। राहुल जैसे ही अंदर गए एक चोर सोने, चांदी से भरा बॉक्स लेकर धक्का देते हुए बाहर निकला और वहां खड़े साथी के साथ भाग गया। इस बीच राहुल ने शोर मचाया तो ग्रामीण इक_ा हो गए। घर की तलाशी ली तो एक चोर अंदर छिपा मिल गया।
गांव के चौराहे पर आरोपी को खंभे से बांधा
ग्रामीणों की गिरफ्त में आए चोर को उसकी करतूत के लिए तालिबानी सजा दी गई। चोर की पहचान नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के कुम्हार मोहल्ला निवासी विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती के रूप में हुई। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे गांव के चौराहे पर एक खंबे में बांधकर जूते की माला पहनाई और फिर बारी-बारी से उसकी करीब 1 घंटे तक ग्रामीण पिटाई करते रहे।
पुलिस ने चोर को ग्रामीणों से छुड़ाया
हंगामे की जानकारी मिलते ही चकवा थाना पुलिस गांव पहुंची और चोर को ग्रामीणों की गिरफ्त से छुड़ाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ चोरी करने के लिए राहुल के घर में घुसा था, मकान मालिक के आ जाने पर दोनों साथी उसे छोड़कर भाग ग। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
आरोपी आदतन चोर, कई मामले दर्ज
एसडीओपी अंजुल मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर विनय के खिलाफ नरसिंहपुर, जबलपुर और सिवनी के कई थानों में चोरी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। राहुल की शिकायत पर विनय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य चोरों की तलाश की जा रही है। उससे ग्रामीणों ने मारपीट की है.
