जबलपुर। कंजड़ मोहल्ले में सोमवार की सुबह पति-पत्नी के गहराए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पति से खफा पत्नी ने ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी। ईंट के वार से पति लहुलुहान हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बेलबाग पुलिस ने बताया कि कंजड़ मोहल्ले में रहने वाले पियूष जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवमीं का छात्र है। सोमवार की सुबह 7.30 बजे वह अपने घर पर था। तभी उसकी मां प्रियंका जाट का उसके पिता राजेन्द्र जाट से विवाद हो गया। मां ने पिता राजेन्द्र को गाली गलोज करते हुये ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी थी। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था, लेकिन सोमवार की सुबह अचानक हुए विवाद जानलेवा साबित हुआ।
