बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित ग्राम सालेबर्डी रामपायली के तालाब में आज जेठ प्रकाश रहांगडाले व उनकी बहू सीमा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों एक दिन पहले से लापता थे, जिनकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नलजल मिशन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत प्रकाश रहांगडाले व उनकी बहू सीमा बीती शाम घर से निकले, इसके बाद लौटकर नहीं आए। आज सुबह लोगों ने प्रकाश व सीमा की लाश तालाब में उतराती देखी, जिसकी सूचना लगते ही पुलिस पहुंच गई। वहीं आसपास के लोगों सहित परिजन भी पहुंच गए। जिन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्हें देर रात एरवटोला में देखा था। पुलिस को तालाब के किनारे एक बाइक, चप्पलें व कीटनाशक दवा की एक बोतल मिली है। दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस जांच कर रही है कि मौत कीटनाशक दवा के सेवन से हुई है या पानी में डूबने से। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही हैए ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।