खबर है कि ग्राम कोरेगांव लांजी निवासी राजकुमार पिता महिपाल टेंभरे उम्र 40 वर्ष ने अपने तीन एकड़ के खेत में धान की फसल लगाई थी। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते राजकुमार शाम को फसल देखने के लिए खेत में पहुंचे। जहां पर बारिश से फसलों को खराब स्थिति में देखकर वे दुखी हो गए और उन्होने खेत में ही रखा कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। रात दस बजे तक राजकुमार घर नहीं आए तो परिजन चितिंत हो गए, वे तलाश करते हुए खेत पहुंचे तो किसान राजकुमार बेहोशी की हालत में पड़े रहे। राजकुमार को आसपास के ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने लांजी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने राजकुमार की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि राजकुमार की लगभग तीन एकड़ में लगी धान की फसल बारिश से पूरी तरह खराब हो गई। इसी चिंता में उन्होंने यह कदम उठाया। राजकुमार टेंभरे ने स्वयं बताया कि फसल खराब होने के कारण हुए मानसिक तनाव में उन्होंने जहरीली दवा खाई। राजकुमार टेंभरे के दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में फसल नुकसान और आर्थिक संकट को लेकर गहरी चिंता है।
Tags
balaghat