शहडोल. वन विभाग की टीम ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश के 5 जिलों के अलग-अलग जगह से पैंगोलिन के तस्करों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पैंगोलिन की 1643 ग्राम खपटों (स्केल) के साथ तस्करी के आरोप में 10 लोगों को पकड़ा गया है. ये पूरी कार्रवाई जैतपुर रेंज ऑफिसर, ट्रेनी आईएफएस जसवंत मीणा के लीडरशिप में की गई है.
शहडोल साउथ डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रे ने बताया कि 26 अक्टूबर को डब्ल्यूसीसीबी के माध्यम से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ पैंगोलिन के तस्कर एक्टिव हैं. इसी सूचना के आधार पर जैतपुर रेंज ऑफिसर जो कि एक ट्रेनी आईएफएस हैं, जसवंत मीणा के लीडरशिप में सोन नदी के पास 2 लोगों को बाइक में पैंगोलिन के खपटों के साथ अरेस्ट किया गया. इनके पास से पैंगोलिन की खाल भी मिली, जिसे बरामद किया गया है.
इसके बाद इनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि शहडोल के पुरानी बस्ती में सुशील अधिकारी नाम का व्यक्ति है, जो इस तस्करी में लिप्त है. हमारी टीम वहां गई, तो 1 किलो 500 ग्राम पैंगोलिन की खपटें उनसे भी जब्त की. सुशील ने पूछताछ में बताया कि उमरिया के हथपुरा के एक पादरी के पास से खपटें लाया था. पुलिस ने सुशील के निशानदेही पर ही उसे भी अरेस्ट किया.
5 जिलों से पकड़े गए तस्कर
श्रद्धा पेन्द्रे ने बताया कि हमारी टीम लगातार पकड़े गए आरोपियों से इनफॉरमेशन निकालती रही और मध्य प्रदेश के 5 जिलों से 24 घंटे के अंदर 10 लोगों को अरेस्ट किया गया. ये 5 जिले शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, और जबलपुर हैं. इस दौरान पैंगोलिन की 1643 ग्राम खपटें सहित एक जिंदा कछुआ भी जब्त किया गया.
