रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता बोले 3 महीने से वेतन नहीं मिला, SIR के काम कर दबाव था
byKhabarAbhiTak-
0
कटनी। एमपी के कटनी स्थित ग्राम पंचायत गोपालपुर के सुंतरा गांव में रोजगार सहायक रुपेन्द्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रुपेन्द्र के फांसी लगाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।
इस घटना को लेकर रुपेन्द्र के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटा पिछले कई दिनों से बहुत परेशान था। तीन महीने से मानदेय नहीं मिला था। ऊपर से एसआईआर के काम को लेकर भी उस पर भारी दबाव था। इसी आर्थिक तंगी और काम के बोझ के चलते रूपेंद्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि रुपेन्द्र सिंह एक दिन पहले दोपहर से लापता था, जिसके घर न आने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा यजुर्वेद कोरी का कहना था कि यह बात सही है कि शासन स्तर से तीन माह का वेतन रुका हुआ था। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि रूपेंद्र सिंह ने वेतन की वजह से आत्महत्या की है या उन पर एसआईआर को लेकर कोई दबाव था।