एमपी के 3 लोगों की बिहार में सड़क हादसे में मौत, ट्रक से टकराई लग्जरी कार, क्रेन से निकाले गये शव

 
हाजीपुर.
बिहार के वैशाली के हाजीपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हैं। हादसा सोमवार की सुबह 4 बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास हुआ। सभी मृतक एमपी के निवासी हैं. 

बताया जाता है कि जंदाहा की तरफ से हाजीपुर की ओर जा रही लग्जरी कार ने सड़क किनारे गलत दिशा में खड़े 16 पहिए वाले ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मरने वाले सभी मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं। वो लोग बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के लिए यहां आए थे। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के गुनौर के रहने वाले राजाबाई चौधरी( 23), छतरपुर के हेमंत प्रताप यादव( 24) और एमपी के करधनिया बक्सवाहा के रहने वाले रामस्वरूप यादव( 23) के रूप में हुई है।

हादसे में एक महिला और 2 युवक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

घायलों को भेजा गया अस्पताल

औद्योगिक थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि, घायलों की पहचान हाजीपुर के चकुंडा उर्फ मिल्की गांव निवासी अरुण चौधरी की पत्नी पुष्पा चौधरी( 28), उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी सरोज वर्मा की बेटी शालिनी वर्मा(26), उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कपिल कुमार(24) और समस्तीपुर जिले के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय शिव बच्चन सिंह के बेटे शिवम कुमार(19) सिंह के रूप में हुई है।

निजी कंपनी के सर्वे का काम करते थे सभी

सर्वे कंपनी के सुपरवाइजर शिवम द्विवेदी ने बताया, हमलोग एक्जिट पोल सर्वे का काम करते हैं। बिहार विधानसभा 2025 को लेकर किशनगंज में काम पूरा करने के बाद हाजीपुर विधानसभा आ रहे थे। तभी दुर्घटना में तीन लोगों का स्पॉट डेथ हो गए हैं। चार लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post