ट्रैफिक जाम से अफरातफरी, घण्टों नहीं पहुंची पुलिस
जबलपुर। पुल नंबर 2 पर रविवार दोपहर को बड़ा हादसा टल गया, जब गिट्टी से भरा एक तेज़ रफ्तार डम्पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में रखा आयल से भरा भारी ड्रम सड़क पर लुढ़क कर गिर गया, जिससे कुछ देर के लिए पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। घटना के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहन कतारों में फंस गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि डम्पर झटका खाते हुए तेज गति से मुड़ा और अचानक नियंत्रण खो बैठा। डम्पर में नम्बर नहीं था। गनीमत रही कि उस समय पुल से पैदल यात्री नहीं गुजर रहे थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस और ट्रैफिक दल मौके पर पहुँचे। क्रेन की मदद से ड्रम को हटाया गया और सड़क पर गिरे आयल को रेत हटाया, ताकि वाहन फिसलने की स्थिति न बने। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को बहाल किया जा सका।पुल नंबर 2 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लगातार दुर्घटनाएँ पहले भी चिंता का विषय रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और नियमित चेकिंग को सख़्ती से लागू किया जाए।
हादसे में क्या-क्या हुआ
- गिट्टी से भरा डम्पर तेज़ रफ्तार में अनियंत्रित
- पुल की रेलिंग से टकराते ही आयल का ड्रम सड़क पर गिरा
- आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम, लोग परेशान
- पुलिस और ट्रैफिक दल ने मौके पर पहुंचकर मार्ग बहाल किया।
