पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम छपरी करंजिया निवासी संजय रौतेल पल्लेदारी का काम करता है। दो दिन पहले संजय ने मजदूरी के 450 रुपए पत्नी को रखने के लिए दिए थे। दूसरे दिन शाम को जब संजय ने पत्नी से रुपए मांगे, जिसपर पत्नी का कहना था कि त्यौहार के कारण 250 रुपए खर्च हो गए है। इस बात को लेकर संजय का अपनी पत्नी के साथ जमकर विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर पति संजय ने पास में रखी पलंग की पटिया से पत्नी पर कई वार किए। पति संजय द्वारा किए गए हमले से पत्नी चीखते हुंए गिर गई। मां पर हमला होते देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो महिला खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है। लोगों की भीड़ देख हमलावर पति संजय मौके से भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी संजय की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतका बेटा निखिल उम्र 10 वर्ष व बेटी मौली 7 वर्ष घटना के बाद से सहमें हुए है।