रीवा। एमपी के रीवा में 11वीं क्लास में अध्ययनरत छात्रा ने आज घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्हे मौके से छात्रा का मोबाइल व एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि रीवा के एक स्कूल में अध्ययनरत 11वीं कक्षा की छात्रा ने आज घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा काफी देर तक बाथरुम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई उत्तर न मिलने पर जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए। छात्रा फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। वहीं मामले को लेकर छात्रा के दादा और पिता ने कहाए अगर कॉल डिटेल और स्कूल से जुड़े पहलुओं पर जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दादा ने बताया उसे घर से तो कोई दिक्कत नहीं थी। न ही घर में उसे कोई कुछ बोलता था। सब उसे बेहद प्यार करते थे क्योंकि वह घर में सबकी लाडली थी। उसकी समस्या और मौत की वजह स्कूल से जुड़ी हुई है। कोई उसे बहुत टार्चर कर रहा था। जिसकी वजह से मजबूरन उसे अपनी जान देनी पड़ी। घटना के बाद लोगों की मांग है कि संबंधित शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच और मोबाइल डेटा की पड़ताल कर रही है।
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा-
टीचर जब भी मारता था, हाथ पकड़ लेता था। अपनी मु_ी बंद कर चैलेंज देता था कि अब उसे खोलकर दिखाओ। बेंच के ऊपर ऐसे ही हाथ पकड़कर बोलता कि देखो कितना ठंडा है मेरा हाथ। तो कभी पनिशमेंट देने के बहाने मेरी उंगलियों के बीच में पेन डालकर जोर से दबाता था। आखिर ये सब क्या है।
Tags
madhya-pradesh