श्योपुर. मध्य प्रदेश श्योपुर जिले में मिट्टी का टीला ढहने से 6 बच्चे दब गए, जिसमें एक की मौके पर मौत हुई. 2 को नाजुक हालत में विजयपुर अस्पताल भर्ती कराया गया. ये मामला विजयपुर थाना इलाके के लक्ष्मण पुरा गांव के पास का है. दीपावली के लिए घर की लिपाई के लिए बच्चे मिट्टी लेने गए थे. मौके पर चीख पुकार मच गई. मृतिका बालिका का नाम शिवानी है और घायलों में आशिकी, अनुष्का का इलाज जारी है.
ग्रामीणों के मुताबिक दीपावली की खुशियों से पहले श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में सोमवार को मिट्टी का टीला ढह गया.घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए बच्चों और महिलाओं पर मिट्टी का टीला अचानक ढह गया.हादसे में छह लोग मिट्टी के मलबे में दब गए, जिनमें एक बालिका (12) की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए जिन्हें विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतका की पहचान शिवानी पुत्री पानसिंह कुशवाह निवासी लक्ष्मणपुरा के रूप में हुई है.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और फावड़े व हाथों से मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका.
छह लोग घायल
घायलों में आशिकी बेटी करण कुशवाह (8 वर्ष), अनुष्का बेटी लालपत कुशवाह (11 वर्ष), योगेश बेटा मनोज कुशवाह (8 वर्ष), मन्नू बेटा केदार कुशवाह (8 वर्ष) और पूनम पत्नी केदार कुशवाह (30 वर्ष) शामिल हैं.सभी लक्ष्मणपुरा गांव के निवासी हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस बोली-छह लोगों के मलबे में दबने की सूचना
विजयपुर टीआई राकेश शर्मा के अनुसार, आज सोमवार सुबह गांव की महिलाएं और बच्चे दीपावली की तैयारियों के तहत घरों की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने लक्ष्मणपुरा के पास स्थित एक पुराने टीले पर पहुंचे थे.मिट्टी निकालते समय अचानक टीला धंसक गया और देखते ही देखते छह लोग मलबे में दब गए. घटना इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.