MP के CM मोहन यादव ने संदीप जैन-अरुणकांत अग्रवाल को रोटरी समारोह में अंतराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया

जबलपुर। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के विशिष्ट आतिथ्य, डॉ जितेंद्र जामदार, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा की उपस्थिति में होटल विजन महल तिलहरी में किया गया।

                           प्रतिवर्ष रोटरी क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यक्षेत्र में कार्यरत विशिष्ट सेवा कार्यों हेतु अवॉर्ड प्रदान करता है। वर्ष 2024-25 के लिए नॉन रोटेरियन वर्ग में मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन एवं रोटेरियन वर्ग में स्वयं से परे सेवा के लिए रोटेरियन  अरुणकांत अग्रवाल को दिया गया। अवार्ड समारोह में दोनों विभूतियों को मुख्यमंत्री  के साथ अतिथियों ने सम्मानित कर अवार्ड प्रदान किया। 

सीएम बोले, हमारे कर्म सेवा बन जाए तो हमारा जीवन सफल है-

अवार्ड समारोह को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा परमात्मा ने हमें शरीर दिया है। यह शरीर हमें अच्छे कर्म करने के लिए मिला है और इन यदि हमारे कर्म सेवा बन जाये तो हमारा जीवन सफल है। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में जिन विभूतियों को अंतराष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है उन्होंने अपने कर्मो में सेवा को माध्यम बनाया है।

संदीप, समाज को जोडऩे का अच्छा कार्य कर रहे हैं-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज जिन्हे अवार्ड दिया गया उनमे एक संदीप जी है जो पानी जैसे है वो इसीलिए क्योंकि कहा जाता है कि पानी ने पानी तेरा रंग कैसा जिसमे मिलाओ उसी के जैसा, ऐसे ही संदीप का काम है। किसी  भी महापुरुष, देवी की जयंती हो, किसी भी समाज का आयोजन हो संदीप समरसता के भाव से अपने कार्य में लग जाते है और समाज को जोडऩे का अच्छा कार्य कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा एक अवार्ड रोटेरियन अरुणकांत जी को मिला है जिन्होंने अपने जीवन के तीन दशक मानवता की सेवा में समर्पित कर दिए और रोटरी के सेवा प्रकल्प के माध्यम से कार्य कर रहे है उन्हें भी उनके कार्यों के लिए अवार्ड मिला है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा-

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा सेवा कार्यों के लिए जब भी कोई नामा आता है तो सबसे पहले विश्व की अग्रणी संस्था रोटरी का नाम आता है। सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया की सबसे बड़ी संस्था रोटरी है। सेवा कार्य हमें विरासत में मिले है और सेवा के इस कार्य को रोटरी क्लब आगे बढ़ा रहा है यहा अनुकरणीय है। श्री सिंह ने कहा आज एक अवार्ड रोटेरियन वर्ग में अरुणकांत अग्रवाल को मिला जो रोटरी के सेवा कार्यों को वर्षों से कर रहे है। एक अवार्ड नॉन रोटेरियन होते हुये संदीप जैन को मिला है जो सभी समाजो को एक सूत्र में पिरोकर समरसता के भाव को संगठन के माध्यम से जागृत कर रहे है  आज ऐसे 41 से ज्यादा संगठन इस कार्यक्रम में शामिल है यह उनके किये कार्यों ही परिणाम है।

सांसद विवेक तन्खा ने कहा-

विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा रोटरी की अद्धभुत यात्रा है 120 वर्षों का इतिहास है, ये रोटरी की परम्परा है जो अच्छा कार्य करते है उसे सराहा जाता है। आज अरुणकांत और संदीप को यह अवार्ड इसीलिए दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने समाजसेवा और मानवता की सेवा में अच्छा कार्य किया है।


संदीप जैन बोले, अवार्ड मुझे नहीं बल्कि सभी साथियों का है-

इस मौके पर संदीप जैन एवं अरुणकांत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में रोटरी इंटरनेशनल के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री जैन ने कहा यह अवार्ड मुझे नहीं बल्कि समरसता सेवा संगठन के साथ देने वाले सभी साथियो और समाज के सभी जनों का है। आयोजित समारोह में रोटेरियन अखिल मिश्रा को रोटरी इंटर्नशनल द्वारा उनके कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री डॉ मोहन द्वारा यह सम्मान अखिल मिश्रा एवं उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना मिश्रा को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post