भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया आतंकी अदनान ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला है। इससे पहले भी वह एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और जमानत मिलने के बाद से युवकों जोडऩे का काम कर रहा था।
काफिरों का खून आपके लिए हलाल है.. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियो सर्वे का ऑर्डर देने वाले जज को धमकी देने वाली पोस्ट भोपाल से गिरफ्तार आतंकी सैयद अदनान ने इंस्टाग्राम में की थी। जज की फोटो के ऊपर काफिर लिखा व उन्हें मारने के लिए उकसाया। इस मामले में लखनऊ के गोमती नगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ। यूपी पुलिस ने इसके खिलाफ यूएपीए भी लगाया था। अदनान को 4 जून 2024 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया। यूपी पुलिस ने इसे 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद इसे 26 सितंबर 2024 को जमानत मिल गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमानत मिलने के बाद वह चरमपंथी सामग्री पोस्ट करने और समान विचारधारा वाले युवकों को भर्ती करने की गतिविधियों में तेजी ले आया। इससे पहले वह 12वीं के बाद ही जिहादी पेज व चैनलों को फॉलो करने लगा था। इसी दौरान वह ISIS की विचारधारा से प्रभावित हो गया। सीए का स्टूडेंट सैयद अदनान ISIS के लिए सोशल मीडिया हैंडलर के तौर पर काम करता था। वे ISIS से जुड़ी जेहादी वीडियो इंटरनेट से जुटाने का काम करता था। इन वीडियोज में मजहब के नाम पर मर मिटने जैसी तकरीरें होती थीं। इन्हें तोड़ मरोड़कर हदीसों से जोड़ा जाता था। इन वीडियो को तोडऩे मरोडऩे और फर्जी तरीके से एडिट करने का काम दिल्ली का अदनान करता था।
सीरियाई ISIS के संपर्क में रहते थे-
दोनों ही सिग्नल ऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सीरियाई ISIS कमांडर के संपर्क में रहते थे। वहां से मिले निर्देश अनुसार वीडियोज को अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप शेयर करने का काम किया जाता था। फर्जी पहचान से बनाए गए यू-ट्यूब चैनल्स पर भी इन वीडियोज को प्रचारित और प्रसारित किया जाता था। आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े दोनों अदनान सोशल मीडिया पर सात उल उम्माह व वायस ऑफ इंडिया नाम के ग्रुप से जुड़े थे, जिनमें एक हजार से ज्यादा सीरिया स्थित अबू मेंबर्स थे।
सीरिया के हैंडलर ने उपलब्ध कराए वीडिया, फोटो, पीडीएफ-
खबर है कि सीरिया स्थित हैडलर अबू इब्राहिम अल.कुरैशी ने ISIS से संबंधित विडियो, फोटो व पीडीएफ उपलब्ध कराए थे। इन सामग्रियों व संपर्कों से प्रभावित होकर उसने आईएसआईएस खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी जिसका विडियो भी बनाया था।
भोपाल वाला अदनान मिडिल क्लास फैमिली से है-
मध्य प्रदेश के भोपाल के करोंद का रहने वाला अदनान खान मिडिल क्लास फैमिली से है, जिसके पिता सलाम विभिन्न प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। मां एक पार्ट टाइम एक्ट्रेस है। वह 12वीं तक भोपाल में पढ़ा। भोपाल ईदगाह में एक व्यक्ति के मार्गदर्शन में चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा है। यह 6 से 10 साल की उम्र तक मदरसे में पढ़ा है। इसके बाद इसका झुकाव कट्टरपंथ की तरफ बढ़ता चला गया, जिसमें 12वीं के बाद इजाफा होता चला गया।