रेल हादसा : सतना के पास एलटीटी-भागलपुर ट्रेन दो भागों में बंटी, कोच का कपलर टूटने से 4 घंटे तक रुकी रही ट्रेन (देखें वीडियो)

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां-टिकरिया रेलवे स्टेशनों के बीच आज सोमवार 27 अक्टूबर की तड़के लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन अचानक कपलर टूटने से दो हिस्सों में बंट गया. इंजिन कई डिब्बों को लेकर आगे निकल गया। इस घटना के चलते यात्रियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही. वहीं ट्रेन लगभग 4 घंटा से ज्यादा समय तक मौके पर ही खड़ी रही.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़़ी संख्या 12336 आज तड़के लगभग 2 बजे 40 मिनट विलंब से सतना स्टेशन से मानिकपुर की ओर रवाना हुई. लगभग 2.40 जब ट्रेन मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच थी, तभी इस ट्रेन के एस-1 कोच का कपलर टूट गया. जिससे इंजिन एस-1 कोच के पीछे लगे सभी कोच को छोड़कर आगे निकल गया. बाद में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और कोच के कपलर टूटने की जानकारी संबंधित स्टेशनों के साथ जबलपुर में रेल अधिकारियों को दी गई.

देखें वीडियो


पीछे लौटा इंजिन व अन्य कोच, यात्रियों में हड़़कम्प

घटना के बाद इंजिन सहित अन्य डिब्बे पीछे लौटे. इस दौरान सतना से लगभग 2 घंटे बाद सीएंडडबलू का स्टाफ मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य शुरू किया. इस दौरान एस-1 कोच के यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया। यात्रियों के मुताबिक वे लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक ट्रेन ने जोर का झटका खाया. वे लोग घबरा गये. जब देखा तो उनका कोच पीछे ही रुक गया और इंजिन अन्य डिब्बों के साथ आगे निकल गया था.

लगभग 4 घंटा मौके पर ही खड़ी रही ट्रेन

इस घटना से यात्रियों में जहां हड़कम्प की स्थिति बनी रही, वहीं लगभग 4 घंटे तक ट्रेन मेन लाइन पर ही रुकी रही। इस घटना के चलते कुछ अन्य गाडिय़ों के भी प्रभावित होने की खबर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post