नई दिल्ली। 4G लॉन्च के बाद से सरकारी टेलीकॉम कंपनी काफी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में कंपनी ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स पर ऑफर जारी किए थे, लेकिन अब बीएसएनएल ने अपने 5 प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने सीधा कीमत नहीं बढ़ाई है। इसके बजाय कंपनी ने प्लान्स की वैलेडिटी कम कर दी है। इसका मतलब है कि प्रीपेड प्लान लोगों के लिए महंगे हो गए हैं। अब ग्राहकों को अधिक बेनिफिट्स पाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। इस प्लान में डेली डेटा वाले प्लान्स शामिल है। कंपनी की इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स बहुत गुस्सा हो रहे हैं।
एक्स पर एक यूजर 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐡 ने ट्वीट करके बताया है कि BSNL ने 5 प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी कम कर दी है। उन्होंने BSNL India द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक जानकारी दी है। BSNL इंडिया ने ट्वीट में लिखा था कि कंपनी की योजना अभी प्लान की कीमतें बढ़ाने की नहीं हैं।
BSNL ने 599 रुपये, 419 रुपये, 197 रुपये, 147 रुपये और 997 रुपये वाले प्लान्स की वैलेडिटी घटा दी है। 599 रुपये वाले प्लान में अब 70 दिन की वैलेडिटी मिलती है, जो पहले 84 दिन की वैलेडिटी के साथ आता था। वहीं, 997 रुपये में अब 150 दिन की वैलेडिटी मिल रही है, जो पहले 180 दिन थी।