जबलपुर। नवरात्र समाप्त होते ही दशहरे के दिन से ही फिर शराब को लेकर झगड़े-फसाद शुरू हो गए। इनमें अधारताल, बरगी, संजीवनीनगर में शराब पीने के लिए रूपए मांगने पर विवाद हुए हैं तो वहीं अवैध शराब बिकवाने को लेकर जानलेवा हमले किए गए हैं। पुलिस ने इस मामलों में अपराध दर्ज कर लिए हैं।
अधारताल : काली पर चाकू से हमला
अधारताल में न्यूरामनगर में रहने वाले शिवन सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। आज सुबह लगभग 4-45 बजे सोनू गुप्ता, अजय विश्वकर्मा अपने 2 साथियों के आकर हमारे समिति के सदस्य अमित कोरी उर्फ काली को बोले तू बहुत ज्यादा शराब कम्पनी वालों के साथ शराब पकड़ रहा है तो काली ने कहा कि शराब कम्पनी में काम कर रहे हैं तो जहां शराब बिकेगी वहां पकड़ेंगे। इसी बात पर सोनू गुप्ता, अजय विश्वकर्मा एवं उनके 2 अन्य साथी काली के साथ जातिगत शब्दों का प्रयोग अपमानित हुये गाली गलौज करने लगे। काली ने गालिंया देने से मना किया तो सोनू गुप्ता एवं अजय विश्वकर्मा ने जान से मारने की नियत से चाकू से एवं उनके दोनों साथियो ने हाथ मुक्को से मारपीट कर काली के सीना, पीठ, पेट, हाथ में चोटें पहॅुचा दी और भाग गए। काली को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल लेकर गये जहां से मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया था, जिसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
नशा करने रूपए मांगे
अधारताल में ही पुरूषोत्तम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आटो चलाता है। वह अपनी पत्नी सविता के साथ रिश्तेदारी में पोस्ट आफिस के पुराना कंचनपुर जा रहे थे। जैसे पोस्ट आफिस के पास पहुॅचे। अभिषेक यादव, अल्ताफ अपने एक साथी के साथ उसका आटो रोककर गाली-गलौज करते हुये नशा करने के लिये रूपयो के मांगने लगे। मना करने पर अभिषेक ने मारपीट करते हुए आटो मे तोडफोड की और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
बरगी : बाइक से आए युवक, पैसे मांगे, नहीं दिए तो चाकू मारा
बरगी थाने को मेडिकल कॉलेज में भर्ती रीमा गांव के राजकुमार भूमिया ने बताया कि गुरूवार रात लगभग 11-30 बजे वह गांव से घर वापस आ रहा था। रोड से ग्राउण्ड के पास पहुंचा था, तभी 2 मोटर सायकल में 3 लड़के आकर उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांगने लगे। उसने पैसे देने से मना किया तो तीनों गाली गलोज करने लगे एवं 2 लड़कों ने उसे पकड़ लिया तथा एक लड़के ने चाकू से हमलाकर पेट में चोट पहंुचा दी।
संजीवनी नगर : ' बहुत कंजूस बनता है, शराब पीने एक हजार दे '
संजीवनी नगर थाने में गुरूवार रात गंगानगर निवासी हेमंत विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिल्ंिडग मटेरियल सप्लाई का काम करता है। गुरूवार रात घर पर था। रात लगभग 11-30 बजे रिषी शर्मा अपनी बुलेट से संजय झारिया के साथ उसके घर के आए और आवाज देकर बुलाये। दोनों उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगे। उसने रूपये देने से मना किया, तो दोनों उसे पारिजात के पेड़ के पास ले गए और बोले कि बहुत कंजूस बनता है, कहते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे रिषी शर्मा चाकू निकालकर उसे मारने के लिये दिखाने लगा। आवाज सुनकर उसके पिता आ गये तो दोनों भाग गये।