आपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 5 एफ-16 विमान किए थे ध्वस्त : वायुसेना चीफ का खुलासा

 
नई दिल्ली
. आपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 5 एफ-16 विमान किए थे ध्वस्त : वायुसेना चीफ ने  कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों को मनोहर कहानियां सुना रहा था, तो उसे सुनाने दीजिए. उसे भी तो अपने लोगों को कुछ कहना है. 3-4 दिन तक चले इस ऑपरेशन में हमने टार्गेट पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाया. 300 किलोमीटर तक हमारे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के अंदर तक गए और ऑपरेशन किया. तीनों सेनाओं ने मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ ऑपरेशन सिंदूर को पूरा किया.

इतिहास में दर्ज होगा यह युद्ध

वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. यह एक सबक है जो इतिहास में दर्ज होगा कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था और इसे बिना बढ़ाए शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया. हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, जो दो युद्ध चल रहे हैं उन्हें समाप्त करने की कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते हैं जहां वे युद्धविराम की मांग करें, शत्रुता समाप्त करने की मांग करें. साथ ही, हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को खत्म करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य पूरे हो गए हैं. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, हमारे लंबी दूरी के एसएएम, जिन्हें हमने हाल ही में खरीदा था और जिनका संचालन शुरू किया था, हम उनके क्षेत्र में अंदर तक देख सकते थे. हम यह सुनिश्चित कर सकते थे कि वे एक निश्चित दूरी तक अपने क्षेत्र में भी ऑपरेशन न कर सकें.

Post a Comment

Previous Post Next Post