![]() |
उत्कर्ष तिवारी का जीवित अवस्था का चित्र। |
जबलपुर। ट्रिपल आईटीडीएम के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर मरने वाले छात्र उत्कर्ष वाले मामले में जबलपुर पुलिस को एक क्लू मिल गया है। पुलिस के हत्थे छात्र उत्कर्ष का मोबाइल मिला है। बताया गया है कि उत्कर्ष ने मरने से पहले किसी लड़की से बात की थी हालाकि, पुलिस ने अभी ये खुलासा नहीं किया है,वो लड़की कौन थी और उत्कर्ष के साथ उसकी क्या बातं हुईं। उल्लेखनीय है कि ट्रिपल आईटीडीएम के फर्स्ट ईयर के छात्र उत्कर्ष तिवारी की तीन दिन पहले हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि छात्र एजुकेशन लोन को लेकर परेशान था। जबकि परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या कर उसे छत से नीचे फेंका गया है। पुलिस जब घटना की जांच कर रही थीए तब छात्र का मोबाइल गायब था जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। 29 सितंबर को जिस हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हुई थीए वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही उसका मोबाइल टूटा पड़ा था। मोबाइल की जांच के लिए साइबर टीम को भेज गया है। छात्र के परिजनों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। एक माह पहले ही उत्कर्ष उत्तरप्रदेश जौनपुर से जबलपुर आया था। परिजनों ने कॉलेज एडमिशन की पहली किस्त 1 लाख 25 हजार जमा भी कर दी।
-पुलिस लड़की ये करेगी पूछताछ
पुलिस के अनुसार, उत्कर्ष घटना के एक दिन पहले रात भर वह कमरे से बाहर था। मोबाइल पर लगातार किसी से बात कर रहा था। सुबह सिर्फ एक घंटे सोया और फिर बाहर चला गया। उत्कर्ष की जिस दिन मौत हुई है,उस दिन भी वह सुबह 9 बजे से कमरे से बाहर था, और कुछ फिर कुछ घंटे बाद उसकी मौत की खबर आ गई। उत्कर्ष लगातार एक लड़की से फोन पर बात किया करता था। रांझी सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। साथ में रहने वाले छात्र ने और कई जानकारी पुलिस को दी है, जिस पर जांच की जा रही है। जिस लड़की से उत्कर्ष मोबाइल पर बात किया करता था, वह नंबर पुलिस को मिल गया है पर वो अभी बंद है। पुलिस जल्दी ही लड़की से पूछताछ करेगी।