एयरपोर्ट में कार्गो सेवाःकागजी मंजूरी मिली,अमलीजामे के लिए लंबा इंतजार

 


रेलमार्ग से लगता है लंबा समय,सिविल एविएशन ने दी है हरी झंडी, जबलपुर का कारोबारी जगत उठाता रहा है मांग

जबलपुर। बहुत लंबे अर्से से जबलपुर एयरपोर्ट में कार्गो सेवा की मांग उठती रही है। ब्यूरो अॉफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ने इस मांग को हरी झंडी तो दे दी है,लेकिन ये सेवा अब तक ‘ाुरु नहीं हो सकी है,जिससे परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं। यदि ये सेवा ‘ाुरु होगी तो देश के किसी भी कोने में माल कम समय में आसानी से पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। इंडिगो ने कार्गो विमान शुरू करने की पहल की है। 

-पहले चरण की प्लानिंग क्या है

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में यात्री विमानों से करीब एक टन तक का माल लाया और भेजा जा सकेगा। जैसे-जैसे मांग और माल की मात्रा बढ़ेगी, कार्गो विमानों से परिवहन शुरू किया जाएगा। स्थानीय उद्योगों, किसानों और व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा। जबलपुर में अभी ट्रेन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, कानपुर, आगरा से माल आता है। वहीं प्रयागराज, पटना, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद शहरों में यहां से माल भेजा जाता है। 

पुराने टर्मिनल से होगी ‘ाुरुआत

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार पुराने टर्मिनल से कार्गो सेवा को संचालित किया जाएगा। इंदौर, मुबंई, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूरु आदि शहरों में माल की आसानी से लाया ले जाया जा सकेगा। जबलपुर में गारमेंट क्लस्टर और आइटी सेक्टर का बड़ा काम है। इसके अलावा कई ऐसी कंपनियां हैं, जो देश के अन्य शहरों और विदेशों तक से सामान बुलवाती हैं। ऐसे में इन कपनियों को फायदा होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post