जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 पर रविवार रात 8.20 बजे गाड़ी सं. 12321 हावड़ा मुंबई मेल रवाना होते समय कोच नंबर S/5 में चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक यात्री का पैर फिसलने पर यात्री प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच में जाने के दौरान ही प्लेटफार्म ड्यूटी स्टाफ आरक्षक देवी शंकर पांडेय द्वारा यात्री को अद्भुत साहस का परिचय देकर अपनी जान को परवाह किए बिना लगातार प्रयास कर तुरंत यात्री को पकड़कर कोच और प्लेटफार्म के बीच से बाहर प्लेटफार्म पर खींच कर निकाला गया । इस दौरान यात्री को प्लेटफार्म पर घसीटे जाने के कारण मामूली चोट आई हैं । आरपीएफ के द्वारा पूछताछ किए जाने पर यात्री ने अपना नाम शंकर लाल पिता कन्हैया लाल निवासी ग्राम मरोल, रीवा बताया । पूछे जाने पर यात्री ने बताया कि जबलपुर स्टेशन प्लेटफार्म पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरा था। गाड़ी चलने पर चढ़ते समय फिसल गया। यात्री और उसके परिजनों ने आरपीएफ स्टाफ को उनकी जान बचाई।
जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 पर रविवार रात 8.20 बजे गाड़ी सं. 12321 हावड़ा मुंबई मेल रवाना होते समय कोच नंबर S/5 में चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक यात्री का पैर फिसलने पर यात्री प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच में जाने के दौरान ही प्लेटफार्म ड्यूटी स्टाफ आरक्षक देवी शंकर पांडेय द्वारा यात्री को अद्भुत साहस का परिचय देकर अपनी जान को परवाह किए बिना लगातार प्रयास कर तुरंत यात्री को पकड़कर कोच और प्लेटफार्म के बीच से बाहर प्लेटफार्म पर खींच कर निकाला गया । इस दौरान यात्री को प्लेटफार्म पर घसीटे जाने के कारण मामूली चोट आई हैं । आरपीएफ के द्वारा पूछताछ किए जाने पर यात्री ने अपना नाम शंकर लाल पिता कन्हैया लाल निवासी ग्राम मरोल, रीवा बताया । पूछे जाने पर यात्री ने बताया कि जबलपुर स्टेशन प्लेटफार्म पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरा था। गाड़ी चलने पर चढ़ते समय फिसल गया। यात्री और उसके परिजनों ने आरपीएफ स्टाफ को उनकी जान बचाई।
