शिवलिंग पर युवक ने किया पेशाब, देर रात बवाल, हिंदू संगठन ने मुस्लिम बस्ती में तोडफ़ोड़ की, भारी तनाव

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार 4 अक्टूबर को देर रात जबर्दस्त बवाल मच गया. हिंदू संगठन का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने शिवलिंग में पेशाब कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम अशरफ खान है। आरोप है कि उसने अशोक नगर के दुर्गा मंदिर में स्थित शिवलिंग में पेशाब किया है। जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बस्ती में पथराव और तोडफ़ोड़

इस घटना से नाराज लोगों ने मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोडफ़ोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को समझाइश दी। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया

पथराव, कई घरों के शीशे टूटे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिवलिंग से छेड़छाड़ और पेशाब करने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। नाराज भीड़ ने हंगामा करते हुए आसपास की मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोडफ़ोड़ की। कई घरों के शीशे टूट गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों में दहशत

उन्होंने यह भी बताया कि माहौल इतना गरमाया कि स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इधर, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। बवाल के दौरान बस्ती में हुई तोडफ़ोड़ से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post