जबलपुर। हनुमानताल में उत्तरप्रदेश मूल के रहने वाले जीजा-साले के बीच ऐसा विवाद हुआ कि जीजा ने रविवार की रात अपने साले को रास्ते से हटा दिया। जीजा ने साले के घर में घुसते ही चाकू से हमला किया, जिसमें उसकी जान निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सीय जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि सीतापुर के सराफत अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फेरी लगाकर चादर बेचने का काम करता है उसके अधीन 5-6 लोग चादर बेचने का काम करते है। रहमत अली, ग्राम अनिया कला थाना हरगांव जिला सीतापुर का लगभग 15 दिन पहले उसके पास आया था जिसे उसने फेरी लगाकर चादर बेचने का काम दिया था जो उसके साथ ही उसके मकान में रहता था। शाम लगभग 7-45 बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी रहमत अली चादर की फेरी लगाकर आया तथा जिसके पीछे रहमत अली का बहनोई जमील अहमद भी आ गया। रहमत अली से कहा कि तेरी बहन नसरीन बानों मेरे साथ नही रहती है। इसी कारण तू और तेरे परिवार वाले मुझसे बुराई रखते हैं। इसी कारण मुझे यहां कोई काम नही दे रहा है । इसी बात को लेकर रहमत अली से विवाद करने लगा और जमील अहमद ने गुस्से में आकर जेब से चाकू निकालकर हत्या करने की नियत से चाकू से हमलाकर रहमत अली के सीना में वायें तरफ चोट पहॅुचा दी। रहमत अली जमीन पर गिर गया। जमील अहमद वहां से भाग गया। वह बाबू खान के साथ रहमत अली को आटो से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा रात लगभग 11-05 बजे डाक्टर ने चैक कर रहमत अली को मृत घोषित कर दिया।
नशे का आदी था मृतक
मृतक के साथ रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि यह मामला परिवारिक है। जमील नशे का आदी था। नशे में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। कुछ दिलों पहले सीतापुर में उसने अपनी पत्नी की अंगुलियां काट दी थी। वहां पुलिस से सांठगांठ करके वह बचकर निकल आया था। पत्नी मायके में रह रही थी।
दो दिन पहले आया था जमील
मृतक के परिचितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी जमील दो दिन पहले ही शहर में आया था। वह अपनी बहन को लेकर परेशान था। उसकी बहन को जीजा प्रताड़ित कर रहा था।