लोगों ने त्योहार मनाया, वो गंदगी साफ करने में जुटे रहे

ननि के सफाई कर्मी के जज्बे का सलाम,
विसर्जन कुंडों की गंदगी भी निकाली जा रही, अफसर भी काम में जुटे 

जबलपुर। नगर निगम के सफाई अमले के जज्बे को सलाम। चल समारोह के दौरान हुई गंदगी को साफ करने में अमला रात में ही जुट गया और चंद घंटों में ही सड़कों को साफ कर दिया।  सफाई टीम की मेहनत का ही परिणाम था कि सुबह सड़कें साफ मिलीं और गंदगी से होने वाली परेशानियों का उन्हें सामना नहीं करना पड़ा।  जानकारी के अनुसार, निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने चल समारोह के बाद सफाई करने को लेकर पहले ही प्लानिंग तैयार कर ली थी। इसके लिए सफाई टीम को तैयारियां करने के निर्देश भी दिए गये थे। प्लानिंग के अनुसार, जैसे ही समारोह ने प्रस्थान किया, सफाई दलों ने अपना काम शुरु किया। 

-अफसर मॉनीटरिंग में जुटे रहे

निगम के अधिकारियों ने सफाई अभियान शुरु होने से समाप्त होने तक लगातार मॉनीटरिंग की और जरूरत पड़ने पर दिशा-निर्देश भी दिए। कई क्षेत्रों में सफाई के दौरान टीम को मुश्किलें भी सामने आईं,जिनका निदान भी अफसरों द्वारा किया गया।  इस बार नगर निगम प्रशासन ने विसर्जन कुंडों की सफाई में भी तेजी दिखाई। इससे पहले सालों तक इस काम में वक्त लग जाता था,लेकिन निगमायुक्त श्री अहिरवार की लगातार  मॉनीटरिंग के कारण अमले ने विसर्जन कुंडों की सफाई भी शुरु कर दी। इस काम से जनता बेहद खुश नजर आई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post