राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार भाई पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल कॉलेज जबलपुर द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार भाई पटेल जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना ने कहा युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि वे दुनिया में जहां भी रहें,अपने भारत वर्ष के हितों का न भूलंे और आपस में एकता बनाए रखंे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए जब हम एकजुट होते हैं तो कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं होती है । कार्यक्रम में, डॉ. शिवचंद वल्के, श्रीमती लल्ला बाई लोधी, डॉ.नीलिमा,डॉ. तरुणेन्द्र साकेत, डॉ सुनीता सिंह के साथ लगभग 78 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
