एमपी : सागर की देवरी में लेडी तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा, खाद बांटने के दौरान हाथ लगने पर भड़कीं; किसानों का हंगामा

सागर. मध्य प्रदेश में कुछ अधिकारियों की ठसक कम होने का नाम नहीं ले रही है. सीएम डा. मोहन यादव लगातार अफसरों को चेता रहे हैं कि वे किसानों और आमजनों से भद्र व्यवहार करें, किंतु कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसा ही एक मामला सागर में सामने आया है, जहां एक लेडी तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मार दिया। घटना देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान हुई। यहां टोकन बांटते समय भीड़ में एक किसान का हाथ लगने से तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया भड़क गईं।

तहसीलदार की इस हरकत पर अन्य किसान गुस्सा गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख एसडीएम मुन्नवर खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज किसानों से बातचीत की और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। एसडीएम मुन्नवर खान ने कहा- मंडी में यूरिया और डीएपी बांटा जा रहा है। कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहे थे। राजस्व और पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर लाइन में लगने को कहा। इसके बाद टोकन बांटे गए।

टोकन दिए बगैर चली गईं तहसीलदार

पनारी से खाद लेने आई बुजुर्ग सदारानी ने कहा- हम दिन निकलने से पहले ही खाद लेने मंडी आ गए थे। लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिली। वहीं, सपना सेन ने कहा- सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं लेकिन टोकन नहीं मिला। तहसीलदार टोकन दिए बिना ही मंडी से चली गईं।

कांग्रेस नेता बोले- अधिकारी किसानों को लड़वा रहे

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारी अंग्रेजों की तरह किसानों में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी किसानों को आपस में लड़वा रहे हैं। इससे पहले तहसीलदार ने मंडी परिसर में चार किसानों के साथ मारपीट की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post