दीवाली के त्यौहार का असर,स्टूडेंटृस पर बढ़ेगा एक्स्टा फेयर का लोड
जबलपुर। बस एक.दो दिन और षेश हैं और जैसे ही दीवाली का टैफिक बढ़ेगा,वैसे ही जबलपुर से दिल्ली, मुम्बई, बैंगलुरु और हैदराबाद का हवाई किराया डबल तक पहुंच जाएगा। बीते सालों में भी ऐसा हो चुका है। हालाकि, जिन्होंने पहले बुकिंग कर ली है,वे इस बोझ से बच गये हैं,लेकिन जो बुकिंग नहीं कर पाए,उनके लिए मुष्किल बढ़ी हुई है। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा फेयर जबलपुर से बैंगलूरु जाने का है। दीपावली के एक दिन बाद का फेयर साढ़े नौ हजार रुपए है,जो दीवाली के त्योहार में 18 से 19 हजार तक पहुंच सकता है। यानी सीधे 10 हजार रुपए बढ़ सकते है। इसके पीछे का कारण इस रूट पर केवल एक ही विमान का होना है। जानकारों की माने तो यदि किसी रूट पर तीन या उससे अधिक कपनियों द्वारा फ्लाइट्स का संचालन किया जाता है, तो तीनों में प्रतिस्पर्धा होती है। ऐसे में फ्लायर्स को भी लाभ मिलता है। लेकिन जबलपुर से महज दो ही कपनियों द्वारा विमानों का संचालन किया जा रहा है।
-फ्लायर्स नहीं, इसलिए फेयर भी कम
सबसे कम फेयर इन दिनों जबलपुर से जगदलपुर का है। यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को ही है। वहीं इस रूट पर फ्लायर्स का ग्राफ भी कम रहता है, इसलिए यहां का फेयर सामान्य दिनों के बराबर ही है। पुणे, कोलकाता समेत देश के अन्य शहरों में हवाई यात्रा करने जाने वालों को या तो कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है या फिर वे जबलपुर से नागपुर, इंदौर और भोपाल की यात्रा ट्रेन या कार से कर रहे हैं। इसके बाद वे वहां से फ्लाइट लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।
