कमिश्नर बोले, शाम तक हर हाल में सुधारो पाइप लाइन, टीम ने कर दिखाया

 


मैन राइजिंग पाइप लाइन सुधरी, शाम तक घरों मंे पहुंचा पानी, अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर। परियट जलाशय से आधे जबलपुर को पानी की आपूर्ति करने वाली मैन पाइप लाइन को शुक्रवार की रात को हथौड़े से तोड़े जाने के बाद आज दिन भर नगर निगम की टीम मैन राइजिंग पाइप लाइन के सुधार में जुटी रही। नगर निगम के निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सुबह ही अधिकारियों से दो टूक अंदाज में कह दिया था कि शाम तक हर हाल में पाइप लाइन सुधार हो जाना चाहिए और घरों तक पानी पहुंच जाना चाहिए। जल विभाग के अधिकारियों की टीम ने दिन भर की मशक्कत के बाद शाम को जलापूर्ति शुरु कर दी। दरअसल, त्यौहार से पहले ऐन मौके पर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी का संकट खड़ा हो गया था। 

-खमरिया थाने में दर्ज कराई एफआईआर

एमआईसी मेंबर दामोदर सोनी ने पाइप लाइन को हथौडे़ से डैमेज करने वाले अज्ञात तत्वों के खिलाफ खमरिया थाने में  एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। उल्लेखनीय है कि  मेन राइजिंग लाइन के फूट जाने के बाद शहरवासियों को बूंद.बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा।जानकारी के अनुसार, नारायण धाम के पास 52 इंच की मेन राइजिंग लाइन को तोड़ दिया गया था। पाइप में हथोड़े से तोड़ने के निशान बने हुए हैं। इस लाइन से  नारायण धाम,उमरिया,खमरिया, रांझी,रावण पार्क,संजय नगर,शोभापुर,कंचनपुर, शारदा नगर,राम नगर, बजरंग नगर, मढई, बिलपुरा,मानेगांव, आधारताल सहित कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post