जबलपुर। रांझी के बिलपुरा में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। छह से ज्यादा शरारती तत्वों ने धरों के बाहर खड़े वाहन तोड़ दिए। बदमाशों ने अपशब्द कहते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। लोग अपने घरों में दुबक गए। तड़के हुई इस वारदात में पुलिस को सूचना दी गई थी, इस दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने उत्पात कर रहे युवकों में से एक को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया था। ये सभी बदमाश शराब के नशे में धुत्त बताए गए हैं, जिन्होंने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी और दो पहिया वाहन तोड़ दिए हैैं।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि शुभम कुशवाहा नाम का एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह घमापुर क्षेत्र में अपने दोस्त के घर रह रहा था और बिलपुरा में आकर लोगों को धमकाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ में यह सामने आ सकेगा कि इसके साथ और अन्य कितने लोग थे।