कीटनाशक पीकर किशोरी ने की आत्महत्या, दो बच्चों के पिता की प्रताडऩा से उठाया कदम, परिजनों ने लगाया आरोप

दमोह। एमपी के दमोह स्थित राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय किशोरी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि गांव का बंटी बंजारा नामक व्यक्ति द्वारा प्रताडि़त किए जाने से बेटी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                                 किशोरी के पिता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आरोपी बंटी बंजारा कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और उस पर गलत नीयत रखता था। यह पहली घटना नहीं थी। पहले भी आरोपी ने उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश की थी, जिसके चलते बेटी ने कीटनाशक पी लिया था। उस समय गांव में एक सामाजिक पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें आरोपी ने माफी मांगी थी और दोबारा ऐसी गलती न करने का वादा किया था। इसके बाद फिर वह प्रताडि़त करने लगा। बीती शाम किशोरी ने परिवार के लिए खाना बनाया और फिर पड़ोस में अपनी मौसी के घर चली गई। कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगीं। अस्पताल ले जाते समय उसने बताया कि बंटी उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था और अब उसके गर्भवती होने की झूठी खबर गांव में फैला रहा था। किशोरी ने कहा मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं। आप बंटी और उसकी पत्नी को मत छोडऩा। पिता ने यह भी बताया कि आरोपी बंटी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैंए इसके बावजूद वह उनकी बेटी को लगातार प्रताडि़त कर रहा था। पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post