| ट्रे्न से घायल को उतारते हुए। फाइल फोटो |
फॉलोअप : उधना एक्सप्रेस में यात्री की हत्या का मामला, आरोपी फरार
जबलपुर। उधना एक्सप्रेस में चाकूबाजी में मृतक शैलेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी के बीच गहराए मतभेद पर पत्नी ने पिपरिया में पहले केस लगाया था, जहां से पत्नी केस हार गई थी। तलाक के मामले को लेकर जबलपुर सहित सतना में भी मामला लगाया था, जिसकी सुनवाई के बाद जबलपुर लौटते समय शैलेन्द्र पत्नी के मामा की चाकूबाजी का शिकार हो गया था।
जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र की पत्नी जबलपुर के आरपीएफ में पदस्थ है। दोनों का विवाह जबलपुर के आर्य समाज मंदिर से हुआ था। पेशे से शैलेन्द्र टीचर था। मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी कुछ ही दिन साथ रह सकी और उसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। इससे पिपरिया में भी केस चलाया गया था, जहां सुनवाई के बाद फैसला शैलेन्द्र के पाले में गया था। इसके बाद उसकी पत्नी ने जबलपुर सहित सतना में भी मामला लगाया था, जिसकी सुनवाई के लिए शैलेन्द्र और उसकी पत्नी सहित उसका मामा गोविंद रघुवंशी गए हुए थे।
जान से मारने की नीयत से किए चाकू से वार
ट्रे्न में सफर के दौरान जान से मारने की नीयत से ही चाकू के वार किए गए थे। शैलेन्द्र के शरीर में लगे 54 चाकुओं के घाव से जाहिर है कि ट्रे्न में मुसाफिरों के सामने ताबड़तोड़ चाकू के वार किए गए, जो इस ओर इशारा कर रहा है कि शैलेन्द्र का कामतमाम करने के बाद ही उसे छोड़ा गया है।
ये रहा मामला
उधना एक्सप्रेस में नर्मदापुरम के रहने वाले यात्री शैलेन्द्र हांडिया के साथ उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। चलती ट्रे्न में चेन पुलिंग करके वह उतरकर भाग गया था। सूचना पर जीआरपी ने जबलपुर स्टेशन पर शैलेन्द्र को उतारकर इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा था, जहां से उसे मेडिकल रिफर कर दिया था। मेडिकल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।