जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने पांच लाख के एक चेक बाउंस के मामले में छह माह से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी सैनिक सोसायटी निवासी रमनदीप सिंह को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया है। गढ़ा पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि छह माह पहले रमन ने एक पार्टी को चेक दिया था। वह चैक बाउंस हो गया था। पार्टी और रमन के बीच कोई समझौता नहीं हुआ था, जिससे यह मामला अदालत में पहुंच गया था। अदालत की कार्रवाई के दौरान रमन लगातार अनुपस्थित हो रहा था, जिससे उसके खिलाफ अदालत से वारंट जारी किया गया था।
पुलिस का कहना है कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की घेराबंदी तोड़ नहीं सका।