जबलपुर में मुस्लिमों समुदाय के दो पक्षों के बीच टकराव, छः पार्षद गिरफ्तार देखें वीडियो











जबलपुर।   मोमिन ईदगाह गोहलपुरमें नई कमेटी को चार्ज देने के मामले में सोमवार को दो पक्षों के बीच टकराव हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। घटना की खबर मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को अलग अलग किया। जिन्होने ताला तोड़कर नई कमेटी को चार्ज सौंपा। पुरानी कमेटी के सदस्यों ने इस बीच हंगामा किया। जिसे लेकर पुलिस ने तकरीबन 18 लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने जिन छः पार्षदों को गिरफ्तार किया है,उनमें वकील अंसारी,गुलाम हुसैन,शफीक हीरा,याकूब अंसारी,गुडडु नबी व मोहम्मद कलीम शामिल हैं। पूर्व पार्षद शफीक हिना एवं अंसारी समाज के अध्यक्ष हकीम बाबा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।                                   

खबर है कि वक्फ बोर्ड के आदेश पर पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नई कमेटी को जनवरी में प्रभार सौंपा लेकिन पुरानी कमेटी ने चार्ज देने से मना कर दिया। इसके बाद नई कमेटी के लोग के बोर्ड पहुंचे। यहां से आदेश दिया गया कि नई कमेटी ही अब ईदगाह का कार्यभार संभालेगी। इसके बाद भी जब चार्ज नहीं दिया गया तो एसडीएम के निर्देश पर पुलिस अधिकारी बल सहित ईदगाह पहुंचे जहां पर पहले तो पुरानी कमेटी को समझाया गया, लेकिन इसके बाद भी जब बात नहीं बनी, यहां तक कि पुरानी कमेटी के लोग ईदगाह में ताला लगाकर बैठ गए, जिन्हे हटने के लिए कहा गया तो नहीं माने जिसपर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए नई कमेटी को चार्ज सौंपा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। जिन्हे पुलिस ने शांत कराया।  




Post a Comment

Previous Post Next Post