' टॉकीजों ' की तरह खोल रखी थी 'सटटापट्टी विंडो', हिस्ट्रीशीटर 'कैलाश' पकड़ाया, देखें लाइव वीडियो



गोरखपुर सीएसपी का छापा, तीन गिरफ्तार

जबलपुर। टॉकीजों में टिकट लेने वाली खिड़की के जैसे ही एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने घर में विंडो बनवा रखी थी, जिससे सट्टापट्टी ली जा रही थी। इसका खुलासा गोरखपुर सीएसपी ने किया है। सीएसपी ने गोरखपुर के कुम्हार मोहल्ला में दबिश देकर सट्टा-पट्टी के इस अड्डे को ढेर कर दिया है। मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों सहित हिस्ट्र्ीशीटर कैलाश कुम्हार को पकड़ा है, जिनके कब्जे से सट्टापटटी और नकदी जब्त की है।


सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुम्हार मोहल्ले में रहने वाले बदमाश कैलाश कुम्हार अपने घर के प्रथम तल में टेबल कुर्सी लगाकर सट्टा पट्टी ले रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और खिड़की से देखने पर उस कमरे में 3 व्यक्ति दिखे जिन्हें दरवाजा खोलने के लिये कहा गया, जिन्होंने दरवाजा नहीं खाला। पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा खोला और तीन लोगों को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः सोनू चौहान जोगी मोहल्ला, नारायण प्रसाद चौबे ग्वारीघाट, लखन ठाकुर मांडवा बताया। तलाशी लेने पर सोनू चौहान के कब्जे से 8500 रूपये, सट्टा पट्टी , पेन, केलकुलेटर, नारायण प्रसाद चौबे के कब्जे से 1500 रूपये, सट्टा पट्टी एवं लक्ष्मण ठाकुर के कब्जे से 3300 रूपये नगदी, सट्टा पट्टी जब्त की। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने यह बताया कि इस काम के कैलाश उन्हें 300 रूपए दिन देता था। 


मौके पर पुलिस ने घर के ऊपरी तल का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर बलपूर्वक दरवाजा खोला गया। मौके पर कैलाश कुम्हार घर के अंदर छिपा था, जिससेे पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में शराब का धंधा करता था। अब वह सट्टा का काम करने लगा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कैलाश कुम्हार गुण्डा-बदमाश है। एक गिरफ्तारी वारंट काफी समय से लंबित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post