जबलपुर. विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में आज इंडियन काफी हाउस (आईसीएच) का उद्घाटन पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह व मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने किया।
इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम, डायरेक्टर कॉमर्शियल मिलिन्द भान्दक्कर, पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता सहित समस्त विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता व कार्मिक उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई-विद्युत कंपनियों के मुख्यालय में काफी हाउस की सुविधा प्रारंभ होने पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कदम कर्मचारियों के कल्याण एवं कार्यस्थल को और अधिक प्रेरक बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।
एमडी अविनाश लवानिया की रुचि व पहल से शुरु हुआ काफी हाउस-शक्तिभवन में काफी हाउस को प्रारंभ करने में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया ने विशेष रुचि दिखाई और उनकी पहल से ही इंडियन काफी हाउस की शुरुआत हो पायी। श्री लवानिया की पहल को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्तिभवन में निर्धारित समय से पूर्व काफी हाउस प्रारंभ करवाने में समग्र प्रयास किए।
कार्मिकों को रियायती दर पर उपलब्ध होंगी खाद्य सामग्री-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रयास से जबलपुर में कार्यरत सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिकों को कार्यस्थल में साफ व स्वच्छ वातावरण में उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री रियायती दर पर उपलब्ध होंगी।
इंडियन काफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी ने आभार जताया-इंडियन काफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष डा. ओके राजगोपालन, सेक्रेटरी एम प्रकाशन व सीनियर जनरल मैनेजर वीएम बाबू ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा शक्तिभवन में काफी हाउस को प्रारंभ करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडियन काफी हाउस सिर्फ बैठकर खाने का स्थान नहीं है बल्कि यहां सजीव वातावरण में आगंतुक को सम्मान व आत्मीयता मिलती है। उन्होंने कहा कि शक्तिभवन में शाखा में इंडियन काफी हाउस की 68 वर्ष की परंपरा को पूरी तरह से निभाया जाएगा।
